तिब्बिया वैलनेस सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सांस और दमा के मरीजों के लिए विशेष जांच की गई


शहर के शाही कटरा स्थित तिब्बिया वैलनेस सेंटर में आज एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सांस और दमा से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को उचित परामर्श और जांच सुविधाएँ प्रदान करना था।

शिविर में मरीजों को निःशुल्क यूनानी परामर्श दिया गया
सांस और दमा से संबंधित विशेष जांच एवं प्राकृतिक उपचार और जीवनशैली सुधार के सुझाव बताए गए रोगों से बचाव के लिए यूनानी दवाओं की जानकारी दी गई


कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.एस खालिद ने मरीजों को यूनानी चिकित्सा पद्धति और इसके लाभों के बारे में जानकारी देकर की। उन्होंने बताया कि यूनानी चिकित्सा सांस और दमा जैसी बीमारियों में न केवल राहत देती है, बल्कि इनके जड़ से इलाज का भी दावा करती है।
 सांस और दमा के रोगियों को मुफ्त स्पाइरोमीटर टेस्ट (फेफड़ों की कार्यक्षमता की जांच) और औषधीय उपचार प्रदान किया गया।
शिविर में पहुंचे मरीजों ने इस आयोजन की खूब सराहना की।
डॉ.एस खालिद ने कहा, "हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराना है। इस तरह के शिविर समाज की सेवा करने का एक माध्यम हैं।"
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, डा एस खालिद ने बताया कि भविष्य में दूसरे क्षेत्रों में भी ऐसे और भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित होते रहेंगे।