इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा बनी मीना श्रीवास्तव,ज्योति सिंह बनी उपाध्यक्ष

10 जनवरी इनरव्हील दिवस के अवसर पर गाय घाट महादेव मंदिर के प्रांगण में एक पिकनिक का आयोजन किया गया जो बहुत ही मनोरंजक एवं सफल रहा। इस कार्यक्रम में वर्ष 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन कर एक नई टीम का गठन संपन्न हुआ। जो इस प्रकार है --
क्लब की नई प्रेसिडेंट --श्रीमती मीना श्रीवास्तव 
वाइस प्रेसिडेंट -श्रीमती ज्योति सिंह 
सेक्रेटरी -डॉ अंजुला द्विवेदी 
ट्रेजरार - डॉ सुधा त्रिपाठी 
एडिटर - श्रीमती रितु अग्रवाल 
आई एस ओ - श्रीमती नीधि अग्रवाल 
रहीं 
इस अवसर पर क्लब की पी डी सी श्रीमती आशा खत्री, श्रीमती पद्मा मिश्रा, श्रीमती पूनम गुप्ता, सुनीता खंडेलवाल, नेहा कपूर, किरन टंडन, डॉ कुसुम वर्मा, वेणु अग्रवाल, सोनी गुप्ता, डॉ प्रियंका, डॉ रुचि, श्रीमती मधु कपूर, शिवा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, विनीता पाण्डेय, डॉ कंचन लता आजाद, आदि उपस्थित रहीं