पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में साइबर अपराध के माध्यम से आंनलाइन ठगी गयी धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में थाना दक्षिणटोला साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए पेटीएम के माध्यम से पीडित शमीम अहमद नि0 डोमनपुरा गोलवा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के कुल धनराशि 28,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना दक्षिणटोला के अधिकारी/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर से बचा जा सकता है
थाना घोसी साइबर पुलिस टीम द्वारा अन्जान व्यक्ति द्वारा वादी के खाते से निकाले 38752 रुपये पीडित नरेन्द्र चौरसिया पुत्र मदन चौरसिया निवासी कस्बा खास थाना घोसी जनपद मऊ के कुल धनराशि 38752 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराया गया।