भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर मऊ जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भव्य स्वास्थ्य शिविर और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में 1235 मरीजों का उपचार किया गया और 224 मरीजों की जांच की गई। शिविर में टीबी मरीजों की विशेष जांच की गई और निक्षय मित्र योजना के तहत समाजसेवी संगठनों से टीबी रोगियों को गोद लेने की अपील की गई।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया और स्वास्थ्य पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया गया। नागरिकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, टीकाकरण और परिवार कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई।
ठंड के मौसम में स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सावधानियां बरतने और आवश्यक बचाव उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। यह आयोजन न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि अटल जी के आदर्शों और सेवा भावना को समर्पित एक अनुकरणीय कदम भी है।