उपखंड अधिकारी प्रथम के नेतृत्व में ओल्ड पावर हाउस के अंतर्गत बास की मस्जिद/कासिमपुर व सोनिया बाडा में विजिलेंस टीम व पुलिस प्रशासन के साथ मॉर्निंग रेड की गई। मॉर्निंग रेड में उपखंड अधिकारी प्रथम, विजिलेंसटीम व उपखंड के समस्त अवर अभियंता सम्मिलित थे। उक्त विद्युत चेकिंग में 34 परिसर चेक किया गया जिसमें 10(12.3 lac) बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया एवम 12 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया एवं बड़े परिसर पर भार वृद्धि करने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई में फैजुल हसन पुत्र श्री अब्दुल हसन, आमिर फजल पुत्र श्री अब्दुल कबीर, असलम पुत्र श्री मोहम्मद मुस्तफा, शादाब अनवर पुत्र श्री इकबाल अहमद, वकील अहमद पुत्र श्री हाजी रहमान, अली नवाज पुत्र श्री स्वर्गीय अफसाख अहमद व लियाकत अली पुत्र श्री सुल्तान, महताब आलम पुत्र श्री फ़ैज़ अहमद, नूरुद्दीन, शाहनवाज सरोवर पुत्र श्री मसूद अहमद व फैजल रहमान पुत्र श्री मोहम्मद नईम के विरुद्ध विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया।
HomeUnlabelled
उपखण्ड अधिकारी प्रथम के नेतृत्व में विजीलेंस टीम द्वारा मार्निंग रेड में बड़े बकायदारों का कनेक्शन कटा व कई पर हुआ मुकदमा दर्ज