सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में क्रिसमस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया

 मऊ नगर के सिकटियां में स्थित "सेंट जेवियर्स हाईस्कूल मऊ" में क्रिसमस का पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में सभी छात्र एवं छात्राओं द्वारा क्रिसमस ट्री को बहुत ही आकर्षक रूप में सुसज्जित किया गया। विद्यालय के प्राईमरी विंग, अपर प्राईमरी विंग एवं सीनियर विंग के बच्चों ने इस पावन पर्व को "प्रभु ईसा मसीह" की सुन्दर एवं मनोरम झांकी निकालकर अद्भुत रूप में प्रस्तुत किया। प्राईमरी विंग, एवं अपर प्राईमरी विंग के बच्चों द्वारा मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अर्न्तगत सुन्दर नृत्य, भाषण, एकांकी एवं ईसामसीह के जीवन दर्शन से संबधित नाटकों का अनोखा रूप रहा बिखेरा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्नी संदीप कुमार दुबे जी, उपप्रधानाचार्य श्री रविप्रताप शर्मा जी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।
अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को क्रिसमस की बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि क्रिसमस का अर्थ 'देना' होता है अर्थात प्रभु जो भी हमे देते है चाहे वो सुख हो या दुःख हो उसे हमें सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। यह पर्व खुशी एवं सद्‌भावना का पर्व है। ईसामसीह का जीवन संघर्ष से भरा हुआ था, फिर भी उन्होंने अपने जीवन में धैर्य को नहीं खोया, कभी क्रोध के प्रति आसक्त नहीं हुए। हमेशा साकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन को आगे लेकर चलते रहे। सघर्ष ही जीवन है और जीवन ही सघर्ष है।
यह पर्व हमे साकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने एवं भाईचारे की भावना को अपनाने का संदेश देता है।