इनर व्हील क्लब द्वारा राजकीय जिला पुस्तकालय को दी गई पुस्तकें दान

मऊ नगर जनपद के राजकीय जिला पुस्तकालय सहादतपूरा  में इनर व्हील क्लब के तत्वाधान में एक सराहनीय पहल की गई। स्थानीय इनर व्हील क्लब द्वारा बच्चों के पढ़ाई के उद्देश्य से विद्यालय को कई उपयोगी पुस्तकें दान की गईं।

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पुस्तकालय के संरक्षक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जी ने इनर व्हील क्लब  का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रयास बच्चों की शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाएगा। क्लब की अध्यक्ष मीना लाल जी ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना समाज की प्रगति की दिशा में सबसे बड़ा कदम है, और हम हमेशा इस तरह की पहल को समर्थन देने के लिए तत्पर रहते हैं।
पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भी इस योगदान की सराहना की और इसे अपने ज्ञानवर्धन के लिए एक बड़ा अवसर बताया। इस प्रयास से न केवल बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में दूसरों को भी इसी तरह के कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम मे सचिव ज्योति सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य पूनम गुप्ता जी तथा पुस्तकालय के देख रेख कर रहे विवेक राय जी उपस्थित थे l