विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आयुष डॉक्टरों द्वारा सेमिनार का आयोजन*


नगर के कोपागंज (मऊ) विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सीएमपीए के तत्वाधान में कोपागंज बाजार स्थित चमन रोड पर एक प्लाजा में आयुष चिकित्सकों द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार के मुख्य अतिथि जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर एस के साहू थे डॉक्टर एस के साहू ने कहा की तेजी से बदलते परिवेश में मधुमेह एक महामारी का रूप ले रही है उन्होंने कहा कि मधुमेह पर नियंत्रण रखने के लिए हमें अपने जीवन शैली एवं खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है मधुमेह के इलाज के लिए उन्होंने आयुर्वेद एवं यूनानी की जड़ी बूटियां से उपचार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा की सभी परिस्थितियों में देसी जड़ी बूटियां मधुमेह रोग को पूरी तरह नियंत्रित कर सकती हैं और ठीक भी कर सकते हैं
इस सेमिनार में जिले के चिकित्सक डॉक्टर नासिर अली डॉक्टर राशिद जमाल डीआर सुहैल डॉ अख्तर डॉ जैनुल डॉ एस खालिद डॉ सादिक डॉ कमरुज्जमा डॉक्टर तनवीर डीआर वासीउल्लाह डॉ सुनील डॉ सुरेंद्र आदि मौजूद थे समारोह की अध्यक्षता डॉ नियाज अहमद और संचालन डॉ राशीदुल खैर ने किया