मऊ: प्राचीन एवं ऐतिहासिक सूर्य मंदिर, देवलास में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में 108 बार सूर्य नमस्कार का भव्य सामूहिक अभ्यास किया जाएगा। यह आयोजन 1 दिसंबर 2024, रविवार को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक संपन्न होगा।
डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव राजन विश्वकर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक अभियान की शुरुआत है। इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को जनपद के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों, पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर इस प्रकार के योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। सूर्य नमस्कार, जो योग का एक अद्भुत अंग है, मानव शरीर और मन के संतुलन के लिए अत्यंत लाभकारी है।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी योग प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। यह आयोजन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगा।
