खीरी बाग में विद्युत चेकिंग व राजस्व वसूली हेतु कैंप का आयोजन किया गया

शासन के मंसा के अनुरूप 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रहाजनियां के अंतर्गत प्रेम राय खीरी बाग में विद्युत चेकिंग एवं राजस्व वसूली हेतु कैंप का आयोजन किया गया  जहाँ पर  विद्युत के बड़े बकायेदारों का बिल जमा नहीं करने के दशा में उनका विद्युत विच्छेदन व लूम के कनेक्शन पर घरेलु विद्युत का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया। ऐसे कुल 21 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया, एवं बकायेदार उपभोक्ताओं से रु. 2.56 लाख की राजस्व वसूली की गयी अवर अभियंता जमुना प्रसाद एवं अधीक्षण अभियंता श्री राकेश कुमार पांडे द्वारा कैंप का निरीक्षण करके उपभोक्ताओं को अपना विद्युत बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया। ऐसे उपभोक्ता जिनके पास लूम का कनेक्शन है लेकिन घर का विद्युत कनेक्शन नहीं है उनको अपने घर के लिए कनेक्शन लेना अनिवार्य है, ऐसा न करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवायी की जाएगी।