सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सिकटिया में मां दुर्गा के नौ रूपों का आवाहन, पूजन व कलश की हुई स्थापना

 मऊ नगर स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सिकटियां में "नवरात्रि" के प्रथम दिवस के पावन एवं मंगलकारी अवसर पर 
माँ नव-दुर्गा के नव रूपों का आह्‌वाहन तथा प्रथम शैल-पुत्री का पूजन व कलश स्थापना की गई।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनोरम रूप विखेरा गया तथा माँ शैल पुत्री की सुन्दर झांकी निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी, उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-गण मौजूद रहे।