UPSACS के निर्देशानुसार इंटेंसिफाइड कैंपेन 4 की बात* के अंतर्गत एचआईवी/एड्स की रोकथाम व प्रचार-प्रसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज मऊ पर 4 की बात के अंतर्गत
HIV/AIDS,STI/RTI,TB, हेपॉटाइटिस बी/सी के कार्यक्रम
"कदम समझदारी का''
"वादा जिम्मेदारी का''
के अंतर्गत HIV/AIDS के चार कारण व बचाव के बारे में बंदना श्रीवास्तव काउंसलर के द्वारा उपस्थित ए एन एम एवम गर्भवती महिलाओं को विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही HIV/AIDS के प्रति गलत धारणाओं एवं कंडोम की उपयोगिता को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सा इकाई के अधीक्षक डा अनिल कुमार, बी पी एम, बी सी पी एम आदि उपस्थित रहे ।