पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए किया गया वृक्षारोपण

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु तालीमुद्दीन इ०कालेज, व मदरसा तालीमुद्दीन के तत्वावधान में तालीमुद्दीन निस्वां डिग्री कालेज जहांगीराबाद तथा तालीमुद्दीन इ०कालेज कम्हरिया में जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद कुमार पाण्डेय, तथा जनपद की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव पूजा राय द्वारा वृक्षारोपण कर जनता को वृक्षारोपण के लिए आह्वान किया गया।ताकि वातावरण में सन्तुलन बना रहे।इस अवसर पर मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना शाहनवाज़ अहमद,इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद मज़हर,सामाजिक कार्यकर्ता असअद नोमानी, मौलाना रफीक अहमद, मास्टर फिरोज़ अहमद तथा दोनों संस्थाओं के अध्यापकगण ने भी वृक्षारोपण कर मुख्य रूप से सहयोग प्रदान किये।