शोक संतप्त परिवार से मिले दो-दो कैबिनेट मंत्री, न्याय का दिलाया भरोसा


मंत्री पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव समाज पार्टी श्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा जनपद के ताजोपुर मझउवा में सड़क दुर्घटना में मृतक स्वर्गीय गुड़िया देवी, स्वर्गी गरिमा राजभर व घायल कुमारी मंजू राजभर के पीड़ित परिवार से मुलाकात/शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा शासन से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वही माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश श्री अनिल राजभर जी ने मृतक के परिवार से कहा कि पीड़ित परिवार को सबसे पहले न्याय मिलना चाहिए यदि सिद्ध होता है कि इस घटना को जानबूझकर किया गया है, तो जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उस घटना के समय मां बेटी सहित एक अन्य के साथ दुर्घटना घटी जिसमें दो लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, तथा तीसरे का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में जिला प्रशासन द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है इसकी समीक्षा जिला प्रशासन के साथ बैठक कर की जाएगी । उन्होंने कहा कि जब घटना में शामिल तीसरे व्यक्ति का बयान स्पष्ट हो चुका है तो जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। घटनास्थल पर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम के दौरान कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमें माननीय मंत्री जी ने कहा कि जांच करातें पूरी मदद करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिए।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला श्रमायुक्त अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।