प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा, बैक पेपर, विशेष बैक पेपर परीक्षा जून - 2024 जो दिनांक 22-6-2024 से 26-7-24 के मध्य संचालित हो रही है जिसके अंतर्गत इस परीक्षा केंद्र पर जनपद मऊ में संचालित 16 निजी फार्मेसी कालेजों तथा 2 राजकीय पालीटेक्निक तथा 4 नीजी पालीटेक्निको का परीक्षा केंद्र बनाया गया है फार्मेसी कालेजों के 1359 छात्र एवं पालीटेक्निक कालेजों के 2617 अभयर्थी पंजीकृत है तथा 11 छात्रों को रिस्टीकेट किया गया है तथा परीक्षाओं का संचालन ससमय एवं सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है इसकी जानकारी प्रधानाचार्य भूपेंद्र नाथ चौधरी राजकीय पालीटेक्निक मऊ द्वारा दी गई है