तहसील सभागार में संग्रह अमीन के निधन पर हुई शोक सभा


घोसी, मऊ। घोसी तहसील में कार्यरत संग्रह अमीन फैजुल हसन की असामयिक निधन पर तहसील सभागार मे शोक सभा की गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश अग्रवाल की अगुवाई में की गई। इस शोक सभा में तहसील बार के सभी अधिवक्ता, मोहर्रिल, डीड राइटर, कानूनगो, लेखपाल, अमीन, चपरासी, समस्त लिपिक संबर्ग अपने साथी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 
श्रद्धांजलि सभा के दौरान राजेश अग्रवाल ने बताया कि ईश्वर के फैसले के विरुद्ध हम नहीं जा सकते और न ही हम उनको वापस ला सकते है लेकिन मानवीय संवेदना व्यक्त कर, उनके परिजनों को कुछ आर्थिक मदद कर उनके दुखों को कम कर सकते हैं। इसके पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आश्रितों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत  रखने की कामना की गई।
मानवीय संवेदना से परिपूर्ण एवं कर्मचारियों के दुख में हमेशा खड़े रहने वाले उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश अग्रवाल ने ज्योंही अपनी जेब से 2100 रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की, देखते ही  देखते  वहां पर उपस्थित उपजिलाधिकारी आनंद कन्नौजिया, तहसीलदार घोसी, नायब तहसीलदार घोसी  सभी अधिवक्ता, कर्मचारी , प्रधान, अमीन , चपरासी आर्थिक मदद के लिए पैसे देने लगे और लगभग 50000 रुपए से ज्यादा की धनराशि तुरंत जमा हो गई जिसे दूसरे दिन उनके आश्रितों को दिए जाने की बात कही गई।
मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पांडे, जनार्दन यादव, उमाशंकर उपाध्याय, लेखपाल अरविंद पांडे, विवेक सिंह, रितेश सिंह, शनि सिंह, आशीष यादव,  सुनील, आशुतोष, अमरेश, संतोष समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।