व्यापारी सम्मेलन 28 जुलाई को

मऊ उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, मऊ जनपद के सभी कस्बों एवं नगर पंचायतों के पदाधिकारियांे की एक तैयारी बैठक प्रदेश महामंत्री भाई अजय साहू की अध्यक्षता में निजामुद्दीनपुरा स्थित कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशमहामंत्री अजय साहू नें फूड एवं जी0एस0टी0 विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को चेताया कि वे अपने कार्य प्रणाली में सुधार लायें वरना जिले के समस्त व्यापारी लामबन्द होकर उनके कार्यालय घेराव करेंगे एवं धरना देंगें। इसी क्रम में जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल ने आगामी 28 जुलाई दिन रविवार समय 4 बजे सायं को जिले के समस्त व्यापारियों का आह्वान किया कि 28 जुलाई को मुस्लिम इण्टर कालेज, मऊ में जिले के समस्त व्यापारी सम्मेलन मेे शामिल होकर एकजुटता परिचय दें और प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ लामबन्द हो।
बैठक में मुख्य रूप से जफर अहमद जनता, तारीक अंसारी, मधुबन               अध्यक्ष बबलू ठठेरा, अमित गुप्ता, गोपाल कृष्ण बरनवाल, बृजभूषण गुप्ता, घोसी अध्यक्ष लाल बिहारी गुप्ता, रमेश शर्मा, मुहम्मदाबाद से शाह आलम कुरैशी, पिपरीडीह से राकेश गुप्ता, अखिलेश मद्धेशिया, सालिम पालकी, युवा जिलाध्यक्ष राजू लारी, नरेन्द्र सिंह, हसीब भाई, संजय गुप्ता एडवोकेट आदि लोग शामिल रहे।