उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्राइड मऊ को मिले 17 पुरस्कार


मऊ। रोटरी  मंडलाध्यक्ष  (मंडल3120 )रो० सुनील बंसल द्वारा वाराणसी के होटल सूर्या मे आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह सत्र 23- 24 " पुरष्करण" में  रोटरी क्लब प्राइड मऊ को समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अतुल जायसवाल व सचिव विशाल शर्मा को 17 पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण प्राइड को मण्डल 3120 में गोल्ड  क्लब  पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अतुल जायसवाल ने कहा कि मेरे नेतृत्व को रोटरी प्राइड मऊ को मण्डल में सिल्वर प्रेसिडेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं मेरे नेतृत्व में मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट मऊ में रोटरेक्ट क्लब प्राइड की स्थापना भी हुई।