विश्व योग दिवस पर रोटरी क्लब मऊ ने आयोजित किया योगा का बृहद आयोजन

 विश्व योगा दिवस पर *रोटरी क्लब* *मऊ* ने शारदा नारायण कॉन्फ्रेंस हाल में योगा का एक बृहद आयोजन किया.
इस आयोजन में *डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष* और *रोटरी क्लब* मऊ के सम्मानित सदस्य रो० शैलेन्दर मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
योग दिवस के इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और योगा ट्रेनर रोटेरियन शैलेन्दर मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगो को लगभग 1 घंटा योगा कराया और जीवन में नियमित योग करने के फायदे को बताया,कहा कि नियमित योग, प्राणायाम और ध्यान करने से लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जीया जा सकता हैं, नियमित योगा से हम अपनी आत्मा को शुद्ध रख सकते हैं,
इस अवसर पर *रोटरी क्लब मऊ के* *अध्यक्ष अजीत सिंह* ने कहा कि आज जहाँ सभी लोग तनाव से ग्रस्त हैं वही योग से हम तनावन्मुक्त जीवन के साथ साथ अपने मन और मस्तिष्क को भी शांत रख सकते हैं,
वरिष्ठ रो. डॉ संजय सिंह ने कहा कि हम सभी को अपने लिए प्रतिदिन कम से कम आधा से एक घंटा अपने लिए, अपने शरीर के लिए निकलना चाहिए, योग, प्राणायाम करना चाहिए, इससे पुरे दिन हमें एक नयी ऊर्जा , मिलती हैं हमारा शरीर स्वस्थ रहता हैं और जीवन में इससे बड़ा कुछ भी नहीं, कहा कि हम अपने खान पान, आचार विचार, व्यवहार को संयमित करते हुए निरंतर योगाभ्यास से जीवन को दीर्घायु बना सकते हैं,
इस अवसर पर पूर्व ए डी एम श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने का बिज्ञान हैं, कहा कि योग और ध्यान से हम अपने मन और शरीर के मध्य सामंजस्य बनाते हैं प्रतिदिन योग से कई प्रकार के शारीरिक रोग से मुक्ति मिलती हैं,
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रो.अजीत सिंह,पूर्व अध्यक्ष रो.डॉ संजय सिंह,डॉ सुजीत सिंह, डॉ राहुल कुमार,डॉ अजीत सिंह, डॉ एस खालिद,शैलेन्दर मिश्रा,सचिव शौरभ बरनवाल, योगेश,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें