श्री शीतला माता धाम को शीघ्र भव्य तथा दिव्य स्वरूप मिलेगा ।श्री शीतला माता जीवन में नाम के अनुरूप शीतलता प्रदान करती है ।उक्त विचार है श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा के।श्री वर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का आपसी विवाद अथवा झगड़ा बर्दास्त नही किया जाएगा।इस अवसर पर बैठक में कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया तथा बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री डा रामगोपाल गुप्त ने पिछली कार्यवाही को पढ़कर सदन से पुष्टि कराया ।बैठक को संबोधित करते हुए भरत लाल राही ने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी परिस्थिति में मंदिर परिसर में प्रवेश नही करने दिया जाएगा।यदि कोई भी ऐसा तत्व प्रवेश करता है तो उसकी जानकारी तत्काल समिति के पदाधिकारियों को दिया जाए।बैठक में पारस नाथ गुप्त रामकेर विश्वकर्मा तथा विजय तुलस्यान ने अपने अपने विचार रखे।बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। परिसर में लगे हुए सी सी कैमरों को आधुनिक ढंग से लैस किया जाएगा ।इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री प्रकाश अग्रवाल महातम यादव सौरभ मद्धेशिया गिरीश चंद गुप्ता हरे कृष्ण उपाध्याय अजय गुप्त आदि मौजूद रहे। अंत में समिति केप्रमुख संजय खंडेलवाल के पिता सौरभ मद्धेशिया के माता तथा हरे कृष्ण उपाध्याय के पुत्र के असामयिक निधन पर सामूहिक शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।