70 घोसी लोकसभा सम्मान निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम अलग-अलग तिथियो में हुआ निर्धारित


जनपद में मतदान 01 जून को तथा मतगणना 04 जून को

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 70 घोसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम निम्नानुसार संपन्न कराया जाना है। जिसमें निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 07 मई, नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिनांक 14 मई, नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 15 मई, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 17 मई, मतदान का दिनांक 01 जून 2024 एवं मतगणना का दिनांक 04 जून 2024 को निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 कराया जाना है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिनांक 07 मई 2024 को प्रारूप-1 निर्वाचन अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना के जारी होने के दिनांक से ही नाम निर्देशन पत्र कक्ष संख्या-38 न्यायालय, जिलाधिकारी मऊ में दिनांक 14 मई 2024 तक प्रत्याशी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्राप्त एवं प्रस्तुत किए जा सकेंगे। साथ ही नाम निर्देशन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर अथवा अधिसूचित सहायक रिटर्निग ऑफिसर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा दिनांक 07 मई 2024 से दिनांक 14 में 2024 तक उपरोक्त निर्धारित स्थान/न्यायालय पर समय पूर्वाह्न 11:00 से 3:00 अपराह्न तक प्राप्त किए जाएंगे। यह कार्य दिनांक 07 मई 2024 से दिनांक 14 में तक लोक अवकाश एवं द्वितीय/चतुर्थ शनिवार को छोड़कर अनवरत चलता रहेगा। दिनांक 15 मई 2024 को समस्त प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच उपरोक्त निर्धारित स्थान/न्यायालय पर समय पूर्वाह्न 11:00 से किया जाएगा। दिनांक 17 मई 2024 को नाम वापसी का दिन निर्धारित है। जो समय 3:00 से अपराह्न तक निर्धारित प्रारूप 5 में प्रस्तुत किए जाएंगे। दिनांक 17 मई 2024 को अपराह्न 3:00 बजे तक नाम वापसी के पश्चात अवशेष अभ्यर्थियों के मध्य चुनाव प्रतीकों का आवंटन निर्वाचन प्रतीक आवंटन आदेश- 1968 के अनुसार किया जाएगा। तत्पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची हिंदी वर्णमाला क्रम में निर्धारित प्रारूप 7क में तैयार किया जाएगा।