जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के तहत दिव्यांग जनों को वितरण किया ट्राई साइकिल



 आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से जनपद के 25 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी दिव्यांगजनों को सरकार की इस कल्याणकारी योजना के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी व बताया कि इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग नागरिकों को शिक्षा, रोजगार एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। दिव्यांगजन अपनी दिव्यांगता के कारण दूसरे पर निर्भर होते हैं, इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा लाई गई है। अब  ट्राईसाइकिल के माध्यम से बच्चे अपने विद्यालय जाकर पढ़ाई कर सकेंगे एवं अन्य दिव्यांगजन इसके माध्यम से व्यवसाय आदि कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं।
    इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मऊनाथ भंजन अजीत कुमार तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।