पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस लाइन सभागर में सम्पन्न हुयी। इस दौरान एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के समक्ष कुल 34 मामले आये जिसमें एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के प्रयास से 06 मामलों का निस्तारण हुआ । इस दौरान हुस्नआरा पुत्र मोहसिन आपसी समझौते द्वारा मामले का निराकरण किया गया। 02 मामले में एफआइआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया तथा 03 मामले बन्द किये गये। अन्य मामलों के निस्तारण हेतु ब्यूरो की बैठक की अगली तारीख 17.03.2024 दी गयी है। एच्छिक ब्यूरो की बैठक में अर्चना उपाध्याय,सर्वेश दूबे. शाहिद पैरिस, मौलवी अरशद, नि0 मन्जू सिंह, म0आ0 पुनम पाल. पुष्पा गुप्ता, करिश्मा राय उपस्थित रही।
HomeUnlabelled
महिला एच्छिक ब्यूरो के प्रयास से एक दंपती साथ साथ रहने को हुए राजी, 34 मामलों में से 06 मामलों का हुआ निस्तारण