हारे के सहारे की जय
शीश के दानी की जय
तीन बाण धारी की जय
*सावँरे सेठ की जय*
*खाटू नरेश की जय।।*🌹
श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्री श्याम निसानोत्सव का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास से बुधवार दिनांक 13/03/2024 को सायं 7:00 बजे से " कामना सिद्धि श्री श्याम मंदिर सहादतपुरा मऊ में होने जा रहा है। 14 मार्च बृहस्पतिवार को प्रातः 8 बजे राजस्थान भवन से निसान शोभा यात्रा प्रस्थान कर कामना सिध्दि श्री श्याम मंन्दिर सहादतपुरा तक जाएगी।
भजन गायक
पंकज मोदी गर्ग, धनबाद
आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है
आप सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध है 13 मार्च को कीर्तन उपरांत बाबा का भोग प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।
आयोजक
श्री श्याम संघ,मऊ