जनपद मऊ के सेनानी नगर के साकेत पांडेय बचपन से ही बहुत ही होनहार छात्र रहे हैं वह प्रारंभ से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई फातिमा स्कूल मऊ से किए हैं शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाले साकेत पांडेय इंटरमीडिएट 2023 में 94% लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किए थे पढ़ाई के साथ-साथ संगीत और नृत्य में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर कई सारे प्रतियोगिताओं में जिले में महारत हासिल किए हैं l 10 महीना पहले एलेन कोटा जाकर आईआईटी की कोचिंग के दौरान अपने प्रथम प्रयास में ही जेईई मेंस में 95 परसेंट हासिल किए हैं l
आपको बताते चलें कि साकेत पांडेय जनपद की प्रथम लोकपाल श्रीमती विनीता पांडेय और प्रधानाध्यापक रत्नेश पांडेय के पुत्र हैं l श्रीमती विनीता पांडेय से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मैंने 10 महीना पहले ही बेटे को एलेन कोटा कोचिंग में एडमिशन कराया था उसके बाद से लगातार बच्चों के सुसाइड केस बढ़ने लगे बच्चों के इस तरह के आत्मघाती कदम से मेरा मन बहुत भयभीत हो गया बहुत सारे अभिभावक अपने बच्चों को वापस बुलाने लगे मेरे घर भी सभी लोग दबाव देने लगे बच्चे को वापस बुला लो लेकिन जब- जब मैं बेटे से बात करती वह हमेशा यही बोलता मम्मी कोई प्रॉब्लम नहीं है मैं एकदम ठीक हूं बेटे का इस तरह का आत्मविश्वास देख कर मैं भी उसका हौसला बढ़ाती रही प्रतिदिन यही समझाती रही कि बेटा जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं है जिंदगी बची रहेगी तो बहुत कुछ किया जा सकता कोई भी समस्या हो तो घबराना नहीं तुरंत फोन करना मैं फौरन तुम्हारे पास आ जाऊंगी मन उदास हो तो मधुर संगीत सुन लेना या खुलकर गा लेना उससे भी ना हो तो म्यूजिक चला कर डांस कर लेना बैडमिंटन खेल लेना क्योंकि मुझे पता है यह तीनों तुम्हें बहुत ही पसंद है कभी भी विचलित मत होना,गलत बात दिमाग में मत आने देना हर समय हम लोग तुम्हारे साथ हैं अपने बच्चे की सेफ्टी को लेकर एक डरी सहमी मां इससे ज्यादा और कुछ क्या कहती पहली बार जो कलेजे के टुकड़े को एक अनजान शहर में छोड़ कर आई थी हिम्मत तो बढ़ाना ही था मेरे बेटे ने मेरी हर बात को आत्मसात कर लगन से पढ़ाई शुरू कर दिया कई सारी स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें आईं लेकिन वह घबराया नहीं उसके इस आत्मविश्वास को देखकर मै अडिग रही और उसका साथ देती रही क्योंकि मुझे अपने बेटे के टैलेंट पर भरोसा था मैं बीच-बीच में समय निकाल कर उसके पास जाती रही और मेंस एग्जाम से पहले भी हमलोग उसके पास गये और एक हफ्ते का राजस्थान का भ्रमण कराये जिससे उसका मन फ्रेश हो जाए l मैं हर एक अभिभावक से यही कहना चाहूंगी बच्चों पर कभी भी अनावश्यक दबाव ना डालें उसके साथ फ्रेंडली व्यवहार करें उस पर भरोसा करें उसके टैलेंट को पहचानें और आत्मविश्वास से लबरेज कर दें प्रतिदिन प्यार से बातें करें शाम में दिन भर की गतिविधियों के बारे में जानकारी लें और हमेशा सकारात्मक बातें करें अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर बच्चों के पास जाते रहें क्योंकि कभी-कभी बच्चे बहुत अकेले पड़ जाते हैं वह पहली बार घर से बाहर एक लावारिस जगह पर जो जाते हैं उन्हें मानसिक सपोर्ट की बहुत ही आवश्यकता है जो एक अभिभावक ही दे सकते हैंl साकेत का पूरा फोकस अब मई में होने वाले एडवांस पर रहेगा l
उनके इस उपलब्धि पर उनके दादाजी श्री सुधाकर पांडेय (रिटायर्ड रेंजर) पिता रत्नेश पांडेय (प्रधानाध्यापक) बुआ कुसुम चौबे (पूर्व जिला पंचायत सदस्य/अध्यक्ष) फातिमा स्कूल ताजोपुर की प्रिंसिपल सिस्टर,मैथ टीचर अरुण सर एवं फातिमा स्कूल के समस्त शिक्षक गण तथा परिवार के लोगों ने बधाइयां देकर हौसला अफजाई किया है l हिंदी नेट न्यूज परिवार ने भी साकेत पांडे को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
