घोसी नव निर्माण मंच के द्वारा बाहरी प्रत्याशियों के बहिष्कार के लिए चलाए जा रहे अभियान का आज दूसरा दिन था । आपको बता दें कि यह अभियान विगत दिवस मधुबन विधान सभा के दोहरीघाट में चलाया गया था जिसमें 576 लोग जुड़े थे । इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें कई गावों के सरपंच और नगर पंचायतों सभासद और दोहरीघाट के पर चैयरमैन भी जुड़े थे । इस मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि इसमें सभी दलों और सभी जाति व धर्मों के लोग जुड़ रहे हैं । मुहमदाबाद के करहा और भाटी कला में इस आंदोलन के लिए 4 सभाएं आयोजित की गईं। इन चारों सभाओं में अपार जन सैलाब उमड़ा । इस अभियान में आज 833 लोग जुड़े हैं । लोगों का कहना है कि कल्पनाथ राय के बाद ऐसा कोई नेता नहीं हुआ जो जनता की सुधि ले इसलिए जनता के बीच के प्रत्याशियों को इस चुनाव में राजनीतिक दलों को उतारना चाहिए । बाहरी प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद दुबारा क्षेत्र में दिखाई नहीं देती जनता दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हो जाती है। इसलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद को संसद में भेजें। इसके लिए इस विचार को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है जिससे लोग भारी संख्या में समर्थन दे रहे हैं । आज इस अभियान को चलाने के लिए अजय सिंह , लाऊ सिंह , सेवक चौहान, जोगिंदर सिंह, सत्यम सिंह, अजय यादव, बीरन विश्वकर्मा, मुन्ना शुक्ला, विजय राजभर, रिंकू प्रजापति, सुधाकर भारती व मुसाफिर चौहान समेत ढेर सारे क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।
HomeUnlabelled
घोसी नव निर्माण मंच के मुहम्दाबाद विधान सभा में बाहरी प्रत्याशियों के बहिष्कार के लिए चलाये गए अभियान को मिला भारी समर्थन