कांग्रेस के रवैये से अखिलेश यादव बेहद खफा हैं.
नवंबर से सीट बंटवारे का मामला लटका हुआ है.
सपा चुनावी तैयारियों में अब समझौता नहीं करेगी- सूत्र.
कांग्रेस द्वारा सीट बंटवारा फाइनल न करने से बात बिगड़ रही.
मुरादाबाद सपा की सिटिंग सीट चाहती है कांग्रेस.
अमरोहा की सीट के लिए भी कांग्रेस अड़ी है- सूत्र.
कांग्रेस चाहती है देवरिया सीट उन्हें मिले.
बिजनौर सीट के लिए कांग्रेस ने दावा किया.
इन्हीं 4 सीटों के चक्कर में गठबंधन टूटने का संभावना.
लगातार हुई देरी से सपा का शीर्ष नेतृत्व खफा.
अब सपा इंतजार नहीं प्रत्याशियों का एलान करेगी- सूत्र