ए के शर्मा का प्रयास रंग लाया मऊ के बड़ागांव मे अब रुकेगी रोडवेज की


 नगर विकास एव उर्जा मंत्री  श्री एके शर्मा ने क्षेत्रीय जनता की मांग पर बड़ागाव मे यात्रियो की सुविधा के हेतु बस स्टैंड की ब्यवस्था करा दी है। उन्होने बताया कि पहले यहा पर बस रुकती थी, इसलिए यहां  भी बस स्टाफ रहना जरूरी है। यह सोचकर इसके लिए परिवहन मंत्री से बात की और उन्होने तुरंत यहां पर बस रोके जाने का आर्डर कर दिया। इसके चलते वहा पर एक घन्टे के भीतर एक बस आकर रुकी, मंत्री जी ने उसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी कर दिए।