घोसी नव निर्माण मंच की टीम आज दोहरीघाट के दौरे पर रही । इस समय हर दलों, हर जातियों और हर धर्मों के लोग शामिल हुए । दोहरीघाट के जनसंपर्क में सबने बाहरी के बहिष्कार का संकल्प लिया । आगामी दिनों में यहां पर बड़ी जनसभा होगी । इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य तौर पर सभासद प्रतिनिधि मुंद्रिका यादव, अनूप सैनी, सुजीत, विश्वकर्मा, जितेंद्र कन्नौजिया, सूरज मद्देशिया, रवि चंद यादव, मनोज शाहू, संतोष प्रजापति ( सभासद), परवेज आलम (सभासद), दोहरीघाट के पूर्व चेयरमैन त्रिलोकी सोनकर, जलेश्वर यादव , सोनू यादव, कृष्ण यादव, अजय यादव, उमेश यादव बहादुर पुर, झपसी यादव पटखौली आदि उपस्थित रहे । इस दरम्यान बाहरी के बहिष्कार के लिए दस्तखत आभियान भी चलाया गया जिसमें 574 लोगों दस्तखत किया ।