जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मदरसा बोर्ड परीक्षा के केंद्रों के निर्धारण के संबंध में बैठक संपन्न


आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में मदरसा बोर्ड परीक्षा के केंद्रों के निर्धारण के संबंध में बैठक में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मदरसा बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल से पोस्ट ग्रेजुएट तक के कुल 6300 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। यह परीक्षा दिनांक 13 फरवरी,2024 से 21 फरवरी,2024 के मध्य संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से मदरसो में ही परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। जिलाधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गए कि सभी परीक्षा केंद्रों को निर्धारित मानक के अनुरूप एवं हाईवे के समीप वाले विद्यालयों में ही बनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी ऐसे विद्यालय में सेंटर न बनाएं जहां पर पूर्व में नकल का मामला संज्ञान में आया हो एवं उस विद्यालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पुलिस विभाग से एलआईयू जांच रिपोर्ट लेने के उपरांत ही विद्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने यूपी बोर्ड के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही मदरसा बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के भी निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए। बैठक के द्वारा जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मदरसा बोर्ड की परीक्षा भी यूपी बोर्ड की परीक्षा की भांति जीरो टॉलरेंस पर पूर्णतया नकल विहीन होनी है। उन्होंने इस संबंध में समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए।
     बैठक के दौरान सीओ सिटी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित केंद्र निर्धारण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।