कन्याकुमारी-बनारस वीकली ट्रेन का शेड्यूल जारी, PM Modi ने किया था फ्लैग ऑफ

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करने के बाद इसी मंच से कन्याकुमारी से बनारस तक की एक स्पेशल वीकली ट्रेन का भी उद्घाटन किया था। इस ट्रेन का अब रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन 24 दिसंबर की रात वाराणसी से चलेगी और 28 दिसंबर को कन्याकुमारी जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस बनारस से नियमित तौर पर 24 दिसंबर 2023 से प्रत्येक रविवार को शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।

प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी से वाराणसी तक के लिए स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक को काशी तमिल संगमम 2.0 से फ्लैग ऑफ किया था। उसी समय कयनाकुमारी से बनारस के लिए ट्रेन रवाना हुई थी। यह ट्रेन 17 दिसंबर को कन्याकुमारी से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर चलकर कर तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर एक बजे जबलपुर, दो बजकर 40 मिनट पर कटनी, 3 बजकर 55 मिनट पर मैहर, 4 बजकर 15 मिनट पर सतना स्टेशन आकर रात 11 बजकर 35 मिनट पर बनारस पहुंची थी।

2500 किलोमीटर का सफर करेगी तय

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन 2500 किलोमीटर का सफर तय करेगी और आगामी 24 दिसंबर रविवार से साप्ताहिक संचालन शुरू हो जाएगा। गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस बनारस से नियमित तौर पर रविवार की शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। रविवार/सोमवार की रात 12 बजकर 15 मिनट पर सतना पहुंचेगी और 12 बजकर 48 मिनट पर मैहर, एक बजकर 55 मिनट पर कटनी फिर भोर में 3 बजकर 10 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। अपने निर्धारित स्टेशनों से होते हुए ट्रेन मंगलवार की शाम 9 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाडी संख्या 1636728 दिसंबर से हर गुरुवार को रवाना होकर शनिवार की रात 11 बजकर 35 मिनट पर बनारस पहुंचेगी।

क्या आप के स्टेशन पर रुकेगी, देखें स्टॉपेज

22 डिब्बे की यह साप्ताहिक ट्रेन 01 एसी फर्स्ट क्लास, 02 एसी सेकेण्ड क्लास, 03 एसी थर्ड क्लास, 03 एसी थर्ड (इकॉनमी क्लास), 06 स्लीपर और 04 जनरल बोगी के साथ पेंट्रीकार से लैस होगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नागरकोविल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरई, दिन्डुक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावूर, कुंभकोणम, मयिलाडुतुरै, शीरकाषि, चिदंबरम, कडलूर पोर्ट, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, अरक्कोणम, पेरम्बूर, गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपूर कागज़नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके एवं वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी।