मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : कस्बे के मोहल्ला जमीन बरामदपुर में स्थित वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे वृद्धजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने मंगलवार को ठंड को देखते हुए बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ा भेजकर वितरित करवाया। राजीव राय ने वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग जो अपने पैरों से नहीं चल सकते उसके लिए उन्होंने एक समान देकर जो अपने हाथों के सहारे उसको पकड़ कर आसानी से चल सकते हैं जिनका उन्होंने मदद किया। श्री राय के भाई प्रभात राय ने वृद्धाश्रम में पहुंचकर दोपहर लगभग 2 बजे वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे बुजुर्ग महिला एवं बुजुर्ग पुरुषों को इनर सटाकी अपने हाथों से बारी बारी वितरत किया। जिन्हें पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी तरह से वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे बुजुर्गों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए गरम कपड़ा देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। और कहा के बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। इसलिए प्रत्येक लोगों को अपने यथा अनुसार बुजुर्गों की मदद करनी चाहिए। यही बुजुर्ग हमारे पूर्वज हैं जो हमें बड़ी-बड़ी ऊंचाइयों तक, अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए हम लोगों को समाज में उठना बैठना आदर सम्मान आदि चीज सिखाई गई है। इसलिए हम लोगों को अपने पूर्वजों की एवं अपने पिता तुल्य बुजुर्ग पुरुषों एवं अपनी माता समान बुजुर्ग महिलाओं की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए । वितरण कार्यक्रम के अंत में वृद्धाश्रम के प्रबंधक लछीराम प्रसाद ने आए हुए सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कीर्तिमान पंकज, रामशब्द यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।