भागवत् कथा, कलश यात्रा व भव्य भण्डारे का होगा आयोजन

              
श्री शीतला माता धाम परिसर मऊ आयोजित श्री शत् चण्डी महायज्ञ श्री मद्भागवत् कथा का आयोजन दिनांक 28.12.2023 से 05.01.2024 तक किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा दिनांक 28.12.2023 दिन गुरूवार प्रातः 8 बजे से श्रीमद् भागवत कथा दिनांक 28.12.2023 दिन गुरूवार से प्रति सायं 6 बजे से 9 बजे होना सुनिश्चित है। जिसमें कथा वाचक श्री रामजी शास्त्री जी के श्रीमुख से सम्पन्न होगा। कार्यक्रम स्थल- श्री शीतला माता मन्दिर धाम परिसर, मऊ कार्यक्रम के अन्त में दिनांक 05.01.2024 को सायं 7 बजे से भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सभी श्रद्धालु  बन्धु उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनें।
जिसके आयोजनकर्ता सुधाकर जी महाराज मुख्य पुजारी श्री हनुमानगढ़ी श्री शीतला माता मन्दिर  व व्यवस्थापक श्री शीतला माता मन्दिर धाम व्यवस्था समिति व यज्ञाचार्य पं0 श्री रमाशंकर मिश्र जी होगे।