रेलवे स्टेशन पहुँच राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया खिलाड़ियो को सम्मानित
राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल 14 वर्ष बालक एवं बालिका प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने का शुभ अवसर मऊ जनपद को भी मिला है। राष्ट्रीय स्तर पर मऊ जनपद से उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौरा डोरीपुर के बच्चे प्रतिभाग करने के लिए जा रहे बच्चों का स्वागत एवं उत्साह वर्धन करने के लिए आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मऊ इन बच्चों को रेलवे स्टेशन मऊ पर पहुँचकर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को माल्यार्पण कर ट्रैकसूट एवं आवश्यक सामग्रियां भेंट की। आज अत्यंत भोर में ही रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के दर्जनों कार्यकर्ता पहुँचकर अपने जनपद मऊ के हैंड बॉल के राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु दिल्ली जाने हेतु उन्हें पहुँचाने तथा उत्साहवर्धन करने के लिए पहुँचा।इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मऊ की तरफ से सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने क्रमशः प्रतिभागी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट ,आवश्यक सामग्री के साथ साथ जलपान कराकर मऊ से प्रस्थान कराया।इस शुभअवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रूपेश पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्र स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। एवं महामंत्री श्री अरविन्द कुमार आर्य ने बताया कि समय समय पर जनपद से चयनित खिलाड़ियों तथा शिक्षा क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे गुरुजनों को भी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मऊ सम्मानित करता है और आगे भी सम्मानित करता रहेगा।साथ ही टीम के कोच श्री संजय सिंह जी की भूरी भूरी प्रशंसा सभी लोगो ने की।इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,भारत भूषण सिंह,सुनील मौर्य,धर्मराज चौहान, राजाराम यादव,ब्रजभूषण मौर्य,सुभाष यादव,बेचू गुप्ता आदि ने माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया।