कांग्रेस नेता विनय कुमार गौतम के छोटे भाई मिंटू कुमार गौतम को B H U से मिला डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी सम्मान


रानीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा तेंदुली के रहने वाले मिंटू कुमार गौतम को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 103 वी दिशांत समारोह मे शोध कार्य पूर्ण करने वाले, पूर्व शोध छात्र मिंटू कुमार गौतम को संकाय प्रमुख प्रोफेसर वृंदा प्ररंजपे के द्वारा डॉक्टर की उपाधि से नवाजा गया |  मिंटू कुमार गौतम को यह सम्मान उनके कठिन शोध कार्य," उच्च शिक्षारत् अनुसूचित जाति के छात्रों की समस्याएं एवं शैक्षणिक महत्वाकांक्षाएं " के लिए मिला | डॉक्टर मिंटू कुमार गौतम की प्रारंभिक शिक्षा - दीक्षा प्राथमिक विद्यालय तेंदुली से हुई तथा स्नातक की शिक्षा जनता डिग्री कॉलेज रानीपुर से संपन्न हुई| स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करने बी.च. यू.   चले आए, समाजशास्त्र विषय में नेट जे.आर.एफ. क्वालीफाई करके पीएच.डी में दाखिला लिया |प्रोफेसर शशि रानी अग्रवाल के निर्देशन और मार्गदर्शन में पूर्ण ईमानदारी और लगन से शोध कार्य को पूर्ण किया डॉक्टर मिंटू कुमार गौतम ने अपनी उपाधि का श्रेय अपने गुरुओं में क्रमशः प्रोफेसर शशि रानी अग्रवाल, प्रोफेसर अरविंद कुमार जोशी ,प्रोफेसर ओमप्रकाश भारती को दिया तथा दादा श्री स्वर्ग की पंचू राम, पिता स्वर्गीय राजकुमार गौतम, माता श्रीमती तेतरी देवी ,बड़े भाई विनय कुमार गौतम ,अजय कुमार, अनुज सदस्यों में निलेश गौतम, प्रवीण गौतम( डब्बू ) प्रदीप युवा, सनेहा गौतम (छोटी), बहन पूजा भारती एवं देव तुल्य गांव की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया |