लोक महा पर्व छठ पर मध्यदेशीय वैश्य महासभा ने व्रती महिलाओं को चाय व बिस्कुट वितरित किया

चार दिन से चलने वालेआस्था व उत्साह के लोक महा पर्व छठ के अवसर पर श्री शीतला माता मंदिर में मध्यदेशीय वैश्य महा सभा द्वारा   मंच लगा कर  व्रती महिलाओं के साथ आने वालों  का सेवा महा सभा के युवा संगठन के प्रांतीय महामंत्री  अभिषेक मद्धेशिया के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर अस्ताचलगामी तथा उदय मान सूर्य  अर्घ्य देकर जीवन की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माताओं बहनों को अर्घ्य देने के लिए महासभा द्वारा निःशुल्क दूध का वितरण कराया गया ।सभा के प्रमुख तथा संरक्षक डा रामगोपाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह संस्था मेले में आए लोगो की सेवा  बुनिया बिस्कुट तथा चाय पिलाकर जलपान सेवा देती है ।इस पुनीत कार्य में संजय गुप्ता शुभम मद्धेशिया हेमराज मद्धेशिया दीपक गुप्ता अशोक मद्धेशिया सतेंद्र गुप्ता ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन करते हुए जलपान कराने में महत्व पूर्ण योगदान  किए ।इस अवसर पर सामाजिक सेवाओं में सहयोगी अशोक साहू ने कहा कि ब्रत धारी माताओं और बहनों की सेवा मात्र करने से मनुष्य के जीवन में  बहार आ जाती है l इस मौके पर पवन गुप्त  रवि मद्धेशिया मनीष गुप्ता  कमलेश चौरसिया सतेंद्र गुप्ता समेत दर्जनों सेवार्थी मौजूद रहे