पटरी व नालों, नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी की जमीन आदि पर अतिक्रमण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दी सख्त चेतावनी


यातायात माह नवम्बर-2023 के क्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के नेतृत्व/निर्देशन में मऊ पुलिस द्वारा व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने के लिये विभिन्न प्रयास किये जाने के क्रम में सम्मानित आमजन को सूचित किया जाता है कि कई लोग पटरी एवं नालों इत्यादि तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है या फिर अस्थाई अतिक्रमण के रुप में गिट्टी, बालू, ईंट इत्यादि रख देते हैं तथा कुछ लोग अपनी गाड़ियां सड़क के किनारे पार्क कर देते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है जिसके कारण ट्रैफिक दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है तथा कई जाने जा रही हैं जिसमें कई जवान लोग असामयिक काल कवलित हो रहे है तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। साथ ही साथ अवैध अतिक्रमण से होने वाले अन्य नुकसान जैसे गन्दगी इत्यादि भी सामने आ रही है। अतः आप सभी से अपील की जाती है कि सड़क के किनारे जो भी शासकीय भूमि है अथवा नाले इत्यादि पर जो भी स्थाई अथवा अस्थाई अतिक्रमण है उसे हटा दें, इसे अन्तिम नोटिस समझा जाय। इसके फलस्वरुप पूरे जनपद मऊ में अतिक्रमण के विरुद्ध एक वृहद अभियान चलाया जायेगा। यदि किसी के द्धारा अवैधानिक गतिविधि करते हुये शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जायेगी तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यह भी देखने में आ रहा है कि कुछ लोग सड़क किनारे या फिर शासकी भूमि जैसे रेलवे, ग्राम समाज, पीडब्लूडी, नगरपालिका एवं अन्य विभाग की भूमि पर दरगाह एवं अन्य धार्मिक स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, उन्हे सचेत किया जाता है कि वह इस प्रकार के अतिक्रमण को स्वयं हटा दें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस अतिक्रमण के कारण यदि कोई शासकी क्षति होती है तो उसक हर्जा-खर्चा एवं जुर्माना इनसे वसूल किया जायेगा। इसको गम्भीरता से लें तथा अपने जनपद को स्वच्छ, सुन्दर एवं ट्रैफिक दुर्घटना रहित बनाने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें।
 आपको बता दें कि वर्ष 2021 के डाटा के अनुसार कुल 148 लोगों की जानें गईं जिसमें ओवर स्पीड, गलत साइड में ड्राईविंग, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो का सेवन कर ड्राईविंग करने तथा सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण या फिर वाहन खड़ा होना इत्यादि मुख्य कारण रहे। शहर एवं कस्बों में मार्ग के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण, फुटपाथ/पटरी पर ठेले एवं अन्य कारोबार की वजह से यातायात व्यवस्था में जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है। सभी को सचेत किया जाता है कि ऐसा कदापि न करें अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

जनपद में ट्रैफिक एक्सिडेंड के दृष्टिगत विभिन्न हॉट/ब्लैक स्पॉट चिन्हित है