सनबीम स्कूल मऊ के वार्षिकोत्सव, उदयन का 9वां संस्करण भव्यता के साथ संपन्न हुआ। सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर आधारित "एक प्रयास सतत विकास" थीम वाली इस शाम का उद्देश्य जागरूकता फैलाना एवम सतत विकास लक्ष्यों के महत्वो को समझना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएचके एडुसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और सनबीम समूह के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, साथ में सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की निदेशक श्रीमती भारती मधोक, श्री अरुण कुमार जी, जिलाधिकारी मऊ की अर्धांगिनी श्रीमती प्रीति सिंह जी, श्री अविनाश पांडे जी, पुलिस अधीक्षक, मऊ और उनकी अर्धांगिनी श्रीमती श्वेता जी रहीं। इस कार्यक्रम में श्री महेश अत्री, अपर पुलिस अधीक्षक, संचार मंत्रालय के उप निदेशक श्री जफर हम्माद, एडिशनल डिस्ट्रिक जज श्री दिनेश चौरसिया और श्री राजीव वत्स की उपस्थिति भी देखी गई। सनबीम एसोसिएट्स के निदेशक और प्रधानाचार्य, हमारे शहर के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य, रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्य, प्रेस के लोग, अभिभावकगण, शिक्षकों और छात्रों भी मौजूद रहें। सनबीम मऊ के निदेशक मंडल: श्री विजय अग्रवाल और श्रीमती कीर्ति अग्रवाल, श्री राकेश गर्ग और श्रीमती शशि अग्रवाल, श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल और श्रीमती रितु अग्रवाल और श्री आशीष अग्रवाल एवं श्रीमती शिल्पी अग्रवाल ने सभी का सहृदय अभिनन्दन किया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जो ज्ञान और प्रगति का प्रतीक है। संस्था निदेशक श्री राकेश गर्ग द्वारा हार्दिक स्वागत भाषण दिया गया।
अतिथियों को आभार स्वरूप अंगवस्त्र, पुस्तकें एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। प्रत्येक कार्यक्रम समग्र शिक्षा के प्रति सनबीम स्कूल मऊ की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने वाले सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित था।
छात्रों ने विभिन्न योग मुद्राओं के माध्यम से गणेश वंदना की प्रस्तुति की, गुणवत्ता शिक्षा एवम भूमि पर जीवन के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए 'हम द्वीप शिक्षा के हैं' और 'धरती का दिल क्या बोले' की धुन पर संगीतमय प्रस्तुति दिया। जब छात्रों ने अच्छे काम और आर्थिक विकास के महत्व पर जोर देते हुए 'अमदनी अट्ठनी, खर्चा रुपैया' पर नृत्य प्रस्तुति किया तो सभागार में ठहाके गूंज उठें। स्वच्छ जल और स्वच्छता पर नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व को प्रदर्शित किया। सामाजिक असमानता को कम करने के लिए विजुअल आर्ट इंस्टॉलेशन कि प्रस्तुति को दर्शकों ने मुक्तकंठ से सराहा, जिसमें कबीर दास, छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने आज की दुनिया में व्यापक असमानताओं पर बातचीत की और अपने विचार व्यक्त कर लोगो को जागरूक किया। लक्ष्य 1 नो पॉवर्टी और लक्ष्य 2 जीरो हंगर पर छात्रों ने नृत्य प्रदर्शन किया और स्कूल द्वारा की गई 'रोटी बैंक' पहल को भी प्रदर्शित किया।
लक्ष्य 16 शांति, न्याय और मजबूत संस्थानों पर मूट कोर्ट प्रस्तुति जिसमें यूनियन बनाम एम.सी. मेहता का एक बहुत प्रसिद्ध मामला, ओलियम गैस रिसाव का प्रदर्शन किया गया। लक्ष्य 5 लैंगिक समानता पर माइम एक्ट ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में संस्था के प्रधानाचार्य श्री मिन्हाज़ अली हैदर खान ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। श्री अविनाश पांडे, पुलिस अधीक्षक, मऊ ने अपने भाषण में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और स्थिरता के महत्व पर प्रकाश डाला, इस बात पर जोर दिया कि हमारी पारंपरिक प्रथाएं पश्चिमी आधुनिकता से बेहतर हैं। लक्ष्य 17 - लक्ष्यों के लिए साझेदारी पर शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन 'जयतु जयतु भारतम' गीत पर आधारित था जिसमें भारत के नए चेहरे को विश्व गुरु के रूप में प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम इसी के साथ अपने समापन पर पहुंचा, जिसके बाद मुख्य अतिथियों, डॉ. दीपक मधोक और श्रीमती भारती मधोक ने संबोधन दिया। अंत में, संस्था के प्राचार्य ने इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल प्रत्येक व्यक्ति का हार्दिक आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान की सामंजस्यपूर्ण प्रस्तुति के साथ उत्सव का समापन किया गया। अभिभावक अपने बच्चों को मंच पर प्रस्तुति देते देख उत्साहित थे।
उदयन 2023 खुशी, उपलब्धियों और सहयोग का उत्सव रहा।