धार्मिक सामाजिक तथा वैचारिक पहचान को समाज में स्थापित करना ही सद्भावना मंच का मूल उद्देश्य है-मोहम्मद असदुल्लाह आजमी

 आपसी समरसता सौहार्द तथा प्रेम बढ़ाना ही हमारी सोच है ।उक्त विचार है सदभावना मंच के प्रांतीय सचिव मुहम्मद असदुल्लाह आजमी के ।वे नगर के रोजा स्थित एक निजी प्रतिष्ठान  पर आयोजित बैठक  में नगर के   संभ्रांत नागरिकों के बीच उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर डा रामगोपाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि सद्भावना मंच का मूल उद्देश्य  भारतीय समाज के छिन्न भिन्न ताने बाने को अविश्वास और नफरत को समाप्त करना है ।उपरोक्त विषयों से ही आपसी राग द्वेष तथा वैमनश्यता बढ़ रही है।इस अवसर पर सामाजिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हाजी जफर अहमद ने कहा कि समाज को भय घृणा अविश्वास तथा ध्रुवीकरण और पृथकता से बचने के लिए एकजुट  होकर सभी को जागरूक करते हुए मिलकर समाज को एक नई दिशा देना है।।इस अवसर पर मुहम्मद शाकिर को नगर का प्रभारी बनाया गया। बैठक को सिंधी समाज के प्रमुख अशोक सिंधी लाल चंद मौर्य तथा वकार इस्लाही तथा जमात इस्लामी के जिलाध्यक्ष मुहम्मद बश्शिर जावेद आदि ने संबोधित किया।बैठक में मुख्य रूप से मौलवी महफुजुर्रहमान  नदवी रवि प्रकाश वरनवाल फैयाज अहमद डा राम प्रवेश राय आदि मौजूद रहे ।