जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार द्वारा विधान सभा उपनिर्वाचन-2023 की तैयारियो के सम्बन्ध में नामांकन हेतु चयनित कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेटिंग एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आपको बता दे कि जनपद के विधानसभा क्षेत्र 354, घोसी में उप निर्वाचन कराया जाना है, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की तिथियां घोषित की जा चुकी है, कल दिनांक 10 अगस्त 2023 से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
नामांकन हेतु चयनित कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नामांकन के दौरान सुविधा को देखते हुए उचित दूरी पर मजबूत बैरिकेटिंग एवं नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न गेटों से आने-जाने के लिए बने वैरिकेटिंग व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्याप्त ऊंचाई एवं मजबूत बैरिकेटिंग करने को कहा, जिससे नामांकन प्रक्रिया के दौरान अराजक तत्वों द्वारा कोई असुविधा ना उत्पन्न किया जा सके। उन्होने नामांकन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल,जिसमे महिला पुलिस भी शामिल हो,रखने के भी निर्देश दिये ताकि विषम परिस्थितियो से तत्काल निपटा जा सके। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ऐसे समस्त स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये जहां से अन्दर एवं बाहर आने-जाने वालो पर नजर रखा जा सके।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
