प्रयागराज में तेज बहाव में मऊ का महेश्वर वर्मा भी डूबा, मिली लाश

प्रयागराज में प्रतिदिन की भांति कुछ लोग संगम पर स्नान कर रहे थे, इसी दौरान आयी तेज आंधी में कुछ युवक हवा के साथ तेज बहाव की तरफ जाकर अनियंत्रित होकर डूबने लगे। मौके पर मौजूद जल पुलिस, स्थानीय गोताखोरों एवं फ्लड कम्पनी पीएसी के जवानों द्वारा डूब रहे 04 युवकों को बचा लिया गया। 05 युवक तेज बहाव में बह गए एवं उनकी तलाश जल पुलिस, स्थानीय गोताखोर एवं फ्लड कम्पनी पीएसी के द्वारा की जा रही है ।
तेज बहाव में लापता हुए 05 व्यक्तियों का विवरण में 
1. सुमित विश्वकर्मा पुत्र शिवमंगल दिन विश्वकर्मा निवासी सतना मध्य प्रदेश।
2. विशाल पुत्र विजय वर्मा निवासी मुंगेर, बिहार।
3. महेश्वर वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी मऊ।
4. उत्कर्ष पुत्र विजय कुमार निवासी सुल्तानपुर
5. अभिषेक अग्रहरी पुत्र जगदीश अग्रहरी निवासी सुल्तानपुर
जल पुलिस, पीएसी की फ्लड कम्पनी व स्थानीय गोताखोरों द्वारा लापता युवकों की तलाश की जा रही है                                         

आपको बता दे कि संगम में  स्नान कर रहे  युवकों में एक युवक मऊ का भी था जिसका नाम महेश्वर वर्मा S/O छोटे लाल वर्मा निवासी प्यारे का पूरा का निवासी था वह भी तेज बहाव में बह गया था आज उसकी लाश मिली है सुचना मिलते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुँच गए हैं आपको बता दे कि महेश्वर वर्मा एडवोकेट थे और हाईकोर्ट में वकील थे सुचना मिलते ही परिवार में शोक का माहौल व्याप्त है