मतदान केंद्र पर स्थित बूथों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत जनपद में आज हो रहे मतदान के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने भी अपनी पत्नी के साथ अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय ख्वाजा जहांपुर स्थित मतदान स्थल पर सुबह 7:00 बजे पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया। जिलाधिकारी के अलावा उनकी पत्नी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे ने भी अपने मत का प्रयोग इसी मतदेय स्थल पर किया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय ख्वाजाजहांपुर मतदान केंद्र पर स्थित बूथों का भी निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए।