अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया

आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर नगर के सहादतपुरा स्थित प्रकाश हॉस्पिटल एवं प्रकाश नर्सिंग स्कूल के तत्वाधान में हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार बी आर ने मां सरस्वती की वंदना पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ रवि कुमार बीआर ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटेंगल के २०३वे जन्मदिवस के उपलक्ष में विश्व नर्सिंग दिवस आज के दिन मनाते हैं। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ मनीष कुमार राय ने कहा कि सेवा भाव से किया गया कार्य एक महान कार्य है और इससे महान कार्य दुनिया में कोई नहीं इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर आधारित नाटिका का मंचन किया गया। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा छात्राओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ नितीश राय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यूपी मिश्रा ऑर्थो सर्जन डॉक्टर सौरभ आनंद राहुल एवं नर्सिंग स्टाफ सुधा निधि सुमन स्नेह लता वंदना रेनू आदि लोग उपस्थित रहे।