पुलिस लाइन में उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टर
मऊ। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया मुख्यमंत्री आगामी तीन मई को जिले में आएंगें। सीएम का हेलीकॉप्टर दोपहर 140 मिनट पर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वे 145 पर सीधे जीवनराम छात्रावास के मैदान में पहुंचेंगे, जहां ढाई बजे तक सीएम जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को मऊ जिले के जीवनराम छात्रावास मैदान में नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री के आगमन का प्रोटोकाल आते ही सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मऊ जिले की इकलौती नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन समेत 10 नगर पंचायतों में 11 मई को मतदान होना है। लेकिन मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव की तैयारी रफ्तार पकड़ती जा रही है। इस क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 3 मई दिन बुधवार को मऊ जिले के जीवनराम छात्रावास के मैदान में होगा। सोमवार की देर शाम जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन का प्रोटोकाल जारी कर दिया गया