आज अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित किए जाने वाले जिला युवा उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता,समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, आदि का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि मऊ जनपद में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम दिनांक 30 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं द्वारा इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया जाएगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित विजेता, उपविजेता युवाओं को पुरस्कार के रुप में नगद राशि व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए तथा सभी विभागों को अपने-अपने विभाग के बारे में प्रदर्शनी और स्टाल लगाने के भी निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा, अपर जिला अधिकारी मऊ, जिला पंचायत राज अधिकारी मऊ, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय मऊ, प्राचार्या राजीव गांधी महिला महाविद्यालय मऊ , जिला युवा कल्याण अधिकारी मऊ, प्रभारी कौशल विकास अधिकारी मऊ, जिला क्रीड़ा अधिकारी मऊ, जिला मुख्य मुख्यायुक्त भारत स्काउट गाइड आदि अधिकारी उपस्थित रहे।