नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मतगणना स्थल का किया निरीक्षण



आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे द्वारा नगर पालिका परिषद हेतु निर्धारित मतगणना स्थल डीसीएसके पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया। मतगणना कक्षों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लगाए गए टेबलो की संख्या एवं एजेंटों के आने जाने की रास्तों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए मतगणना कक्षों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं प्रत्येक मतगणना कक्ष के एजेंटों हेतु अलग रास्ते निर्धारित करने के निर्देश दिए, जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों की सूची मतगणना स्थल के बाहरी प्रवेश द्वार पर ही लगाने को कहा, जिससे जिन कार्मिकों के ड्यूटी लगी है, वही अंदर प्रवेश कर सके। उन्होंने विभिन्न मतगणना कक्षों हेतु आवश्यक स्थलों पर वार्ड वार संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए, जिससे मतगणना कार्मिक अपने निर्धारित स्थल पर आसानी से पहुंच सके। मतगणना के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने पूरी मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे,अपर जिलाधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।