योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी
डायल 112 मुख्यालय में सोशल मीडिया के व्हाट्सएप डेस्क पर 23 अप्रैल की रात 20:22 पर 9151400148 नंबर से आया धमकी भरा मैसेज।
उक्त नंबर पर उर्दू में लगी DP पर लिखा अल्लाह।
पड़ताल में उक्त नंबर का यूजर कथित तौर पर रिहान नामक युवक बताया जा रहा।
