जौनपुर नगर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच सीजन 16 में सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगो को गिरफ्तार किया है। मौके से रजिस्टर पर्ची,11 मोबाइल और 39950 रुपये व दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया है।
इस सम्बंध में सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि एसपी के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान में नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अशोक टाकिज ग्राउण्ड में आईपीएल मैच ऑनलाइन मोबाइल एप्प के माध्यम से सट्टा लगा रहे है 7 आरोपियों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा गया और 18 लोगो के नाम प्रकाश में आया है।