मनरेगा कार्य में अनियमितता की शिकायत पर लोकपाल ने की गहनता से जांच*

विकासखंड परदहा के ग्राम सभा सुअराबोझ में मनरेगा कार्यों में धांधली किए जाने की शिकायत पर लोकपाल विनीता पाण्डेय द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर एक एक बिंदुओ पर गहनता से जांच किया गया ।जांच के दौरान चकमार्ग आदि का मौके पर जांचकर बयान भी लिया गया तथा मौके पर अभिलेख न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी के साथ कार्यालय में अतिशीघ्र अभिलेख प्राप्त कराने का निर्देश दिया गया।शासन का ड्रीम प्रोजेक्ट खेल का मैदान देखा गया जिसका कार्य प्रगति पर था।निरीक्षण के दौरान साथ में ए पी ओ, पंचायत सचिव,ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।