प्रदेश की योगी सरकार कल पेश करेगी अब तक का सबसे बड़ा बजट, क्या होगा खास

यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे बजट से प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदे हैं। बुधवार को विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए जाने वाला यह बजट यूपी के इतिहास का सबसेबड़े आकार वाला करीब सात लाख करोड़ रुपये का होगा। इसके इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, युवा व रोजगार, महिलाएं और किसानों पर अधिक फोकस रहने की उम्मीद की जा रही है। विकास कार्यों के लिए पूंजी मद में वृद्धि किए जानेकी संभावना है,2023-24 के इस बजट के माध्यम सेप्रदेश सरकार दो बड़े लक्ष्यों को भेदनेकी कोशिश मेंहै। पहला 2024 आमचुनाव और दूसरा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर की तरफ लेजानेका प्रयास। सर्वस्पर्शी होगा यूपी का यह बजट राज्य सरकार के इस बजट मेंकेंद्रीय बजट की झलक दिखेगी। मुख्यमंत्री आवास योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर खासकर औद्योगिक क्षेत्रों और सड़कों का निर्माण, एक्सप्रेस-वे, युवाओं सेजुड़ी योजनों खासकर रोजगार व अप्रेंटिसशिप योजना, बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन स्थलों का विकास, महिला सुरक्षा, किसान, गांव-गरीब पर खासा तवज्जो नजर आनेकी उम्मीद है। वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज के लिए पर्यटन विकास की योजनाएं भी दिखेंगी। कुल मिलाकर केंद्रीय बजट के सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और हर क्षेत्र के विकास का तानाबाना यूपी के बजट मेंदेखनेको मिल सकता है